Must Read
"सच्ची मिठ्ठास"फरीद साब जब पांच छ: साल के थे तब से।उनकी माता रोज़ फरीद साब के मुसल्ले के(कारपेट जिस पर मुसलमान नमाज़ पढ़ते हे)नीचे कोई मीठी चीज जेसे मिश्री 'शकरया खजूर,गुड़ वगेरा जरुर रखती थी जिससेफरीद साब मीठी चीज के लालच में नमाज़नियमित पढ़े। और फरीद जी को बता दियाथा कि ये तेरी नमाज़ से खुश होकरहर रोज़ अल्लाह तुझे देकर जाता हे।एक बार फरीद साब की माता काम सेकहीं बाहर गई तो आने में देर हो गई इसलिये फरीद साब जब पूरी लगन से नमाजपढ़ कर उठे तो उन्हें मीठी चीज़ न मिलीअल्लाह ये रोते हुवे विरह में बोले मेने तोपूरे मन से नमाज़ पढ़ी थी फिर तूनेआज कबूल क्यों न की और इसी सच्ची विरहमें रोते रोते उनका ख्याल उस god सेपरमात्मा से अल्लाह से जुड़ गया और उन्हेंgod की वो मिठ्ठास मिल गई जिसकी तुलना इस दुनियाँ की किसी मीठी चीजसे नही की जा सकती।
थोड़ी देर में जबमाता लोट के आई तो उसने देखा फरीदजी दरवाजे पर बैठे हे और उनकीआँखों से झर झर आंसू बह रहे हे माता नेसोचा आज में मीठी चीज रखना भूल गईइसलिये फरीद रो रहा हे माता ने अंदर जाकरजल्दी से मुसल्ले के नीचे बाज़ार से लाईखजूर रखी और फरीद जी को बोलीबेटा कभी कभी अल्लाह किसी काम सेदूसरों को मीठी चीज देने जाते हे तो देर होजाती हे तुम अंदर जाकर देखो कुछ जरुररखा होगा। लेकिन फरीद जी टस मसन हुवे और उनके आँखों से वेसे ही आंसूबहते रहे।तब माँ का दिल बैठने लगा औरउसकी आँखों से भी आंसू आने लगे माँ नेसोचाआज तो भारी गलती हो गईतब फरीद साब ने माँ के आंसू पोंछते हुवेबोला "माँ तेरे झूठे खजूरों के लालच ने,झूठी शकर की मिठास के लालच ने मुझेआज उस अल्लाह की सच्ची मिठ्ठासका अनुभव करवा दिया ।
माँ में तेराशुक्रगुजार हू।इसीलिये फरीद जी ने कहाशकर खंड निवात गुड़,माखिओं माझा दुध।सभे वस्तु मिठियाँ,रब न पूजन तुद।नानक जी भी यही कहते हे :-"कुजा मेवा सब कीछ में चाखया।इक अमृत नाम तेरा जी।.
Farid Saab was five six years since then. On his mother-day farid saab's musalle, a sweet thing is like a sweet thing, like sugar, jaggery, etc. In the greed of the jisasēpharīda sub-sweet. And Farid ji told you that he is happy with your prayer, and Allah is giving you. Once the mother of farid saab went out, then it was late to come. So when farid saab was full of devotion, he did not get sweet things. He had read prayer from the heart of crying, and then why did you accept the prayer?
I thought of him to cry for the true fact that he was connected with God from God, and they found him a missile which could not be compared to any sweet scream of this world. In a little while, he looked at the door, and he looked at the door with his eyes, the mother did not forget to keep a sweet thing in today. The Mother is crying inside the market, and the mother kept the palm-tree from the market below. The bōlībēṭā son of Farid ji, sometimes Allah is giving a sweet thing to others, and you are going to go inside and see some needs.
But Farid ji was masana, and his eyes kept flowing. Then the heart of the mother started to sit and tears came out of her eyes. My mother thought that I had a heavy mistake. The greed of your false palm has been wiped out by the greed of the mother's tears. The greed of the sweetness of false sugar has made me the true missile of God today. Experience it. I'm in my mother. That's why farid ji said that a piece of jaggery is good, mākhi'ōṁ majha milk. All these things are the sweets of the Lord, the Lord of worship. Nanak ji also says this :-" the fruit of all the fruits has been cākhayā. Your name is an elixir of nectar. .
Comments
Post a Comment